PUBG Mobile Special Features for Indians: काफी बदला हुआ होगा PUBG Game, गेमर्स को मिलेंगे 3 खास फीचर्स, टास्क हो जाएगा टफ! - TODAY NEWS BIHAR
Connect with us

BIHAR

PUBG Mobile Special Features for Indians: काफी बदला हुआ होगा PUBG Game, गेमर्स को मिलेंगे 3 खास फीचर्स, टास्क हो जाएगा टफ!

Rohini Singh

Published

on

PUBG Mobile Special Features for Indians: जब से पबजी इंडिया के आने की बात हुई तभी से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार लोगों को पबजी गेम का बदला हुआ रूप मिलेगा. पबजी को लेकर हर रोज ताजा अपडेट्स आ रहे हैं. माना जा रहा है कि पबजी मोबाइल इंडिया को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गेमर्स पहले ज्यादा इसका लत्फ उठा सकेंगे क्योंकि इस बार PUBG Game में कुछ खास फीचर्स आने वाले हैं जो कि सिर्फ इंडियन गेमर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे. कंपनी अपनी तैयारी ठोस रुप से करना चाहती है ताकि भविष्य में गेम को लेकर किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. इन नए फीचर्स इतने शानदार हैं कि गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरिएंस इनहैंस होने वाला है.

PUBG Corporation की तरफ से PUBG Mobile India को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तर भारत सरकार द्वारा PUBG Mobile India के लॉन्च की इजाजत नहीं दी गई है. बता दें कि साउथ कोरिया की पबजी कॉर्पोरेशन कंपनी ने भारत में PUBG India Private Limited नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराई है. Also Read – PUBG Mobile India Launch Date latest update: PUBG के लिए गेमर्स का बढ़ सकता है इंतजार, लॉन्च डेट को लेकर नया खुलासा, जानें लेटेस्ट अपडेट्स


बता दें कि गेम को लेकर लगाता कई रिपोर्ट्स आ रही है. कुछ में गेमिंग फीचर की बात हो रही है तो कुछ में इसकी लॉन्चिंग डेट तो कुछ रिपोर्ट्स में इसके डाउनलोड और प्री रजिस्ट्रेशन को लेकर तेजी से बात हो रही है. PUBG Mobile India की पहली रिपोर्ट में इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा हुआ था जबकि दूसरी रिपोर्टमें गेम को लॉन्च करने से पहले सरकार से मंजूरी की बात कही गई थी. Also Read – PUBG पर देश में बैन के बाद युवाओं ने इन Games का लिया सहारा, जानें कैसे कर सकेंगे Download

ये होंगे PUBG Mobile India के खास फीचर्स


PUBG Mobile India के अगर स्पेशल फीचर की बात करें तो इस बार गेम के कैरेक्टर किसी तरह के भी प्रोटेक्टिव Attire में नहीं दिखेंगे जिससे गेमर्स गेम को ज्यादा एंज्वाय कर सकेगा.

PUBG India में हिट इफेक्ट को ग्लोबल या कोरियाई वर्जन के अलग, हरे रंग में लॉक कर दिया जाएगा जिससे एक अलग गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलने वाला है.


इस बार के PUBG Mobile India में प्लेटाइम को सीमित करने वाला सबसे बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. इससे गेमर्स में हेल्दी गेमिंग की हैबिट बढ़ेगी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BIHAR

दुनिया की सबसे कीमती सब्जी!

Rohini Singh

Published

on

वैसे तो आमतौर पर मांस मछलियों से काफी कम कीमत होती है, सब्जियों की। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि दुनिया में ऐसी भी सब्जियां मौजूद है। जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है, कि बड़े से बड़े अमीर व्यक्ति भी उसे खरीदने से पहले 10 बार जरूर सोचेंगे। तभी तो इस सब्जी को दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांकि यह बात सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं, कि कहीं सब्जियां भी इतनी महंगी होती है। लेकिन यह सच है, क्योंकि आज हम दुनिया की सबसे महंगी सब्जी के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी कीमत आपको सोच से भी कहीं ज्यादा होती है। तो आइए जानते हैं, दुनिया के सबसे महंगे सब्जी के बारे में।

इस अनोखी सब्जी का नाम हॉफ शुट्स है।जिसका केवल जायका लेने के लिए आपको पूरे 82 हजार रुपे खर्च करने पड़ेंगे। इस सब्जी की कीमत 1000 यूरो यानी कि 82 हजार रुपे प्रति किलो है। हॉफ शुट्स नाम की इस अनोखी सब्जी का फूल भी खाया जाता है। इस का फूल लोगों को काफी पसंद आता है।  जिसे आप हॉफ कोन्स के नाम से जाना जाता है। खासकर इस फूल का इस्तेमाल बीयर बनाने के लिए किया जाता है। जबकि बाकी टहनियों को सलाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इस अनोखी सब्जी में कई अनगिनत औषधीयों के गुण पाए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल एंटीबायोटिक दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है।

जानकारी के लिए बता दूं, कि इस सब्जी के इस्तेमाल से दांत के दर्द और टीवी जैसे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। बहुत से लोग इसे कच्चा भी खाते हैं। और तो और लोग इस सब्जी का इस्तेमाल आचार बनाने के लिए भी करते हैं। 800 ईसवी के आसपास लोग इसे बियर में मिलाकर पिया करते थे। तब से लेकर अब तक यह प्रयोग जारी है। सबसे पहले इस सब्जी की खेती उत्तरी जर्मनी में शुरू हुई थी और उसके बाद धीरे-धीरे आज यह पूरे विश्व में फैल गया है।इसी के साथ हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह अनोखी सब्जी के बारे में जानकर कैसा लगा और साथ ही हमें यह भी बताएं कि क्या आप यह सब्जी खाना चाहते हैं या नहीं।

Continue Reading

BIHAR

PUBG India game relaunch में क्यों हो रही है देरी, जान लीजिए!

Rohini Singh

Published

on

PUBG India game relaunch में क्यों हो रही है देरी:-PUBG यूजर्स की निजी जानकारी यानी डेटा की सुरक्षा और उसके स्टोरेज (Deta storage) से संबंधित गारंटी मिलने के बाद ही भारतीय बाजार में इसकी वापसी सही मायने में स्वीकार होगी. गौरतलब है कि यूजर इंफॉर्मेशन (User Sinformation) में लगी सेंध की वजह से ही PUBG Mobile पर बैन लगा था.



PUBG मोबाइल इंडिया के relaunch का भारतीय गेमिंग बाजार में बेसब्री से इंतजार हो रहा है. भारत और चीन के बीच तल्खी के बाद से भारत सरकार की तरफ से कई चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था. इन्ही ऐप्स में लाखों यूथ का फेवरेट गेम PUBG Mobile भी शामिल था. अब इसकी भारतीय बाजार में दमदार वापसी होने जा रही है. PUBG मोबाइल इंडिया की तरफ से भारत में एक कामयाब वापसी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस सिलसिले में चीन की यूनिट टेनसेंट (Tencent) को हटाने के साथ डेटा गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए सभी सेफ्टी मानकों का पालन किया जा रहा है.


PUBG Corporation के बयान का इंतजार
हालांकि, टीजर रिलीज और निकट भविष्य में लॉन्चिंग की खबरों के बावजूद, PUBG Corporation ने अभी तक रिलीज डेट से संबंधित आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. Android यूजर्स के लिए PUBG मोबाइल इंडिया डाउनलोड करने के लिए एक APK वर्जन सामने आया लेकिन उससे भी कोई खास जानकारी नहीं मिली. PUBG मोबाइल के री-लॉन्च को लेकर अभी तक कयास ही लग रहे हैं. और PUBG Corporation की ओर से लॉन्च डेट नहीं बनाई गई है

तो बड़ा सवाल ये है कि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि क्यों नहीं हुई है? इसकी मुख्य वजह PUBG को अभी तक केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिलना हो सकती है. यानी कंपनी अभी तक सरकारी इजाजत का इंतजार कर रही है. InsideSports की रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG मोबाइल इंडिया को MEITY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) की हरी झंडी के बगैर कंपनी आगे नहीं बढ़ सकती है. दरअसल मंत्रालय ने अन्य चीनी एप्स के साथ PUBG पर भी बैन लगाया था. वहीं PUBG की नई पंजीकृत इकाई पर सरकार की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है.

रजिस्टर्ड कंपनी है PUBG
हाल ही में, PUBG India की ओर से कॉर्पोरेट मामलों से संबधी मंत्रालय के नियमों के तहत रजिस्टर्ड कंपनी के तहत स्थिति दर्ज कराई है. हालांकि, गेम के रिलॉन्च के लिए इसे कंपनी का पहला कदम नहीं माना जा सकता है. कारण ये भी है कि, ‘कोई भी प्रतिबंधित संस्थान सिर्फ नई कंपनी के सहारे फिर से अपने काम की शुरुआत नहीं कर सकती है. InsideSports को सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक ‘Tik Tok’ या किसी भी अन्य प्रतिबंधित कंपनी को फिर से देश में काम शुरु करने के लिए हर हाल में MEITY से मंजूरी लेनी ही होगी.



Delay पर एक्सपर्ट की राय
हालांकि, भारत के कॉर्पोरेट संबंधी नियमों के जानकारों के मुताबिक, भारत में किसी भी व्यक्ति या व्यवसायिक कंपनी को वैध तरीके से संचालित करने के लिए, उन्हें पैन (PAN) या फिर जीएसटी नंबर (GST Number) की जरूरत होती है. संभव है कि PUBG मोबाइल इंडिया के पास ये दस्तावेज फिलहाल न हों या वो इन मानकों को पूरा करने के लिए समय सीमा संबंधी किसी और प्रोटोकाल के पूरा होने का इंतजार कर रहे हों. क्योंकि इसके बिना वो गेम की शुरुआत यानी भारतीय बाजार में वापसी नहीं कर सकते हैं.


डेटा सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम
डेटा सुरक्षा की बात आती है, तो संभव है कि कंपनी ने Microsoft Azure के साथ अपने टाइअप को लेकर चर्चा की हो. Microsoft Azure एक क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस कंपनी है जो डेटा सेंटर्स पर मौजूद संसाधनों की कंप्यूटिंग और स्टोरेज पर नजर रखने के साथ डेटा, सर्वर और यूजर्स की जानकारी सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाती है.


यानी PUBG यूजर्स की निजी जानकारी यानी डेटा की सुरक्षा और उसके स्टोरेज (Deta storage) से संबंधित गारंटी मिलने के बाद ही भारतीय बाजार में इसकी वापसी सही मायने में स्वीकार होगी. गौरतलब है कि यूजर इंफॉर्मेशन (User Sinformation) में लगी सेंध की वजह से ही PUBG Mobile पर बैन लगा था.

Continue Reading

BIHAR

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 31 दिसंबर तक चलेंगी ये 13 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट!

Rohini Singh

Published

on

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कोरोना काल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने है। अब ये ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेंगी। पहले ये ट्रेन 30 नवंबर तक ही चलने वाली थी। लेकिन रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बीच यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है।


दरअसल रेलवे ने कोविड-19 के बीच फेस्टिव सीजन में 30 नवंबर तक यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया था। जिसके बाद से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि क्या 30 नवंबर के बाद इन ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा। लेकिन रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा कर लोगों को बड़ी रहत दी है।

रेलवे ने बिहार के जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा से चल रही 13 स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है।


ट्रेनों की पूरी लिस्ट….

– 02521/02522 बरौनी- एरनाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस

– 02577/02578 दरभंगा -मैसुर – दरभंगा एक्सप्रेस

– 02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

– 05547/05548 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

– 05272/05271 मुजफ्फरपुर – हावड़ा एक्सप्रेस

– 05559/05560 दरभंगा – अहमदाबाद एक्सप्रेस

– 05251/05252 दरभंगा – जालंधर सिटी एक्सप्रेस

– 05563/05564 जयनगर-उधना एक्सप्रेस

– 05531/05532 सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस

– 05267/05268 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

– 05529/05530 सहरसा – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

– 03228/03227 राजेन्द्र नगर – सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस

Continue Reading
Advertisement
INDIA4 months ago

देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

BIHAR5 months ago

बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

PATNA4 months ago

पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

Trending

  • INDIA4 months ago

    देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

  • BIHAR5 months ago

    बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

  • PATNA4 months ago

    पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

  • INDIA4 months ago

    पत्नी के थे  14 पुरुषों के साथ अवैध संबंध,पति ने किया 100 करोड़ के मानहानि का दावा!

  • INDIA5 months ago

    सुनीता यादव ने दे दिया अपने पद से स्तीफा! जाने क्या है पूरा मामला

  • Business3 months ago

    कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी WhatsApp चैट, इस सेटिंग से बनाएं व्हाट्सऐप डेटा को सुरक्षित!

  • BIHAR4 months ago

    तिरहुत नहर के तटबंध के टूट जाने से आस पास के गांव में तेजी से फैल रहा पानी!

  • INDIA4 months ago

    Breaking news- झारखण्ड सरकार का बरा फैसला