1 जनवरी 2021 से 10 की जगह 11 अंकोंवाला हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, कुछ ऐसा है नया नियम! - TODAY NEWS BIHAR
Connect with us

BIHAR

1 जनवरी 2021 से 10 की जगह 11 अंकोंवाला हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, कुछ ऐसा है नया नियम!

Rohini Singh

Published

on

11 Digit Mobile Number:-देशभर में लैंडलाइन (landline) से मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर कॉल (calling) करने के लिए ग्राहकों को एक जनवरी (1 january 2021) से नंबर से पहले शून्य (0) लगाना अनिवार्य होगा. दूरसंचार विभाग (telecom dept DoT) ने इससे जुड़े ट्राई (TRAI) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.


भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ (0) लगाने की सिफारिश की थी. इससे दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.

दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है. इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी. सर्कुलर के मुताबिक, उक्त नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BIHAR

आज कई इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, जानें- कब से बढ़ेगी ठंड!

Rohini Singh

Published

on

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में ठंड से थोड़ी राहत है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की संभावना है। राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 3.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हुई। बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इस दौरान  हवाएं भी चलीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को बादल छाए रहने की संभावना है। इस वजह से कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे ठंड में वृद्धि हो सकती है। खास तौर पर 27 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है। हालांकि इस दौरान दिन में आकाश साफ रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस साल नवंबर में ठंड अधिक पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे ठंड भी बढ़ेगी। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। 27 से 29 नवंबर के बीच दिल्ली में भी शीत लहर चल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.4 डिग्री व अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस तरह अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। लोधी रोड में अधिकतम तापमान 22.1 व न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण भी आने  वालों समय में परेशानी पैदा कर सकता है। वहीं, हरियाणा और पंजाब में पराली की घटनाओं में काफी कमी आई है। 

Continue Reading

BIHAR

ख़ुराफ़ाती दिमाग़ की चरम सीमा से निकले ये जुगाड़ू आईडियाज़ अपना लिए,तो लाइफ़ सेट है Boss

Rohini Singh

Published

on

जुगाड़ ये शब्द सुनते ही हर किसी के मन में पहला सवाल यही आता है कि यार बस जुगाड़ लग जाये, तो काम बन जायेगा. जहां टेक्नोलॉजी नहीं है, वहां हर काम जुगाड़ से ही होते हैं. वैसे अपनी पहुंच से बाहर वाले किसी काम को जुगाड़ से चुटकी में कर लेना ये हम भारतीयों के बाएं हाथ का काम है. हमारे आधे से ज़्यादा काम तो जुगाड़ से ही चलते हैं. भले ही आज दुनिया ने तरक़्क़ी कर ली हो, लेकिन आज भी हम किसी काम को समय से पहले ख़त्म करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ बना ही लेते हैं. दुनिया में अगर कभी जुगाड़ के मामले में कोई प्रतियोगिता होती है, तो सारे अवॉर्ड्स हिंदुस्तान के नाम ही होते.

आईये आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही जुगाड़ लाये हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने किसी काम को आसान बना सकते हैं।

ट्रैफ़िक सिग्नल पर सबसे जल्दबाज़ी में होते हैं बाइक वाले. लेकिन गर्मी से बचने के इस जुगाड़ के आगे हार मान गए.

कॉफ़ी बनाने के इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सामने, तो सिलिकॉन वैली के इंजीनियर्स भी पानी भरते हैं.

कम हाइट वालों के लिए ये ‘मेक इन इंडिया जुगाड़’ ज़बरदस्त है.

जुगाड़ तो सही है, लेकिन साइकिल वाले भाईसाहब को ये नहीं पता कि चोर दोनों उठा कर ले जायेगा.

कूलर में कोई नहीं घुसा है. एक कूलर से दो कमरों में ठंडी हवा पहुंचाने का ये नायाब तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

लैपटॉप का इससे अच्छा इस्तेमाल और क्या हो सकता है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें. ये भारतीय रेल है इसे अपनी ही सम्पति समझें.

कौन कहता है कि जनरल बोगी में AC नहीं चलता.

अब आप ही बताइये चोरी करने वाला ताला तोड़ेगा या शीशा?

Continue Reading

BIHAR

Jose Salvador:-वो शख़्स जो 438 दिन से ज़्यादा समुद्र में फंसा रहा और ज़िंदा वापस लौट आया!

Rohini Singh

Published

on

कहानियों, कविताओं और फ़िल्मों में हमने कई बार नाविकों के साथ होने वाली समुद्री दुर्घटनाओं के बारे में पढ़ा और देखा है. समंदर में बहते हुए ऐसे लोग कई बार अनजाने टापुओं या देश पहुंच जाते हैं. आपने फ़िल्मों में तो ऐसे लोगों को सर्वाइव करते देखा होगा पर असल ज़िन्दगी में बहुत कम ही लोग ऐसे हालातों में मौत को हरा पाते हैं. मिलिए, José Salvador Alvarenga से, वो शख़्स जो 438 दिनों तक समंदर में खोया रहा पर ज़िन्दगी की जंग नहीं हारी.

कौन है José Salvador Alvarenga? पेशे से मछवारे José और समंदर से जद्दोजहद की कहानी शुरू हुई 17 नवंबर, 2012 से. José मेक्सिको स्थित अपने गांव से गहरे समंदर में मछली पकड़ने के लिए निकले. José और उनके साथी Córdoba का काम सिर्फ़ 30 घंटों का था पर क़िस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.

तूफ़ान से सामना José और Córdoba को तट से निकले कुछ ही देर हुई थी कि वे भयंकर तूफ़ान में फंस गये. उनकी नांव का मोटर, रेडियो सब ख़राब हो गया. अपनी जान बचाने के लिए उन्हें लगभग 500 किलोग्राम मछली वापस समंदर में डालनी पड़ी. उनके पास नाव चलाने के लिए पतवार नहीं थी, न ही कोई टॉर्च और न ही खाने-पीने की चीज़ें. तट से संपर्क करने के लिए उनके पास कोई उपकरण भी नहीं था. वे दोनों समंदर में बहते चले गये, दूर-दूर तक ज़मीन का कोई नाम-ओ-निशान नहीं था.

मछली, जेली फ़िश, टर्टल पर गुज़ारा José ने अगले कुछ हफ़्ते अपने हाथों से मछलियां, जेली फ़िश, टर्टल, समुद्री पक्षी पकड़ा और पेट भरा. उनके पास पीने का पानी ख़त्म हो गया था और उन्हें मजबूरी में टर्टल का ख़ून और पेशाब पीना पड़ा. José और Córdoba, समंदर में तैरकर आने वाली प्लास्टिक और खाने की चीज़ों को भी बचाकर रख लेते.

Córdoba की मौत लगभग 4 महीने ऐसे ही जीने के बाद Córdoba कच्चा खाना खाने से तंग आ गये, उसने खाना-पीना छोड़ दिया और उसकी भूख से मौत हो गई. José ने भी आत्महत्या करने की सोची क्योंकि Córdoba की मौत के बाद वो अकेले बचे और वो धीरे-धीरे अपना आपा खोने लगे.

José करते थे Córdoba के मृत शरीर से बातें Córdoba के मरने के बाद, José 6 दिनों तक उसके मृत शरीर से बात करते रहे. José को ये एहसास हुआ कि उन्हें हक़ीक़त से रू-ब-रू होना पड़ेगा और उसने Córdoba के शरीर को नाव से फेंक दिया. Córdoba ने José से उसके मृत शरीर को न खाने के लिए कहा था.

यूं रखा वक़्त का हिसाब चंद्र कलाओं (Phases of the moon) गिनकर José ने वक़्त का हिसाब रखा. प्रार्थना करके, गाने गाकर और नाव के Ice Box पर बैठकर वो अपने दिन गुज़ार रहे थे. José ने कई जहाज़ और Ocean Liners देखे लेकिन किसी ने उसे नहीं देखा, अपने सिर के ऊपर से गज़ुर रहे हवाईजहाज़ों को सिग्नल देने के लिए José के पास कुछ भी नहीं था.

438 दिनों बाद दिखी ज़मीन 30 जनवरी, 2014 को लगभग 438 दिनों बाद José ने कुछ दूरी पर पहाड़ देखे. वो Marshall Islands का कोना था, उसने नाव से छलांग लगाई और तैरकर तट तक पहुंचा. जैसे ही उसके पांव ने धरती को छुआ José बेहोश हो गया. जब उसे होश आया तो पास के Beach House के मालिकों को आस-पास पाया। मालिकों ने संबंधित अधिकारियों को इत्तिला कर दी थी. सूजे टखनों और लो ब्लड प्रेशर के अलावा José स्वस्थ थे.

Continue Reading
Advertisement
INDIA4 months ago

देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

BIHAR5 months ago

बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

PATNA4 months ago

पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

Trending

  • INDIA4 months ago

    देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

  • BIHAR5 months ago

    बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

  • PATNA4 months ago

    पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

  • INDIA4 months ago

    पत्नी के थे  14 पुरुषों के साथ अवैध संबंध,पति ने किया 100 करोड़ के मानहानि का दावा!

  • INDIA5 months ago

    सुनीता यादव ने दे दिया अपने पद से स्तीफा! जाने क्या है पूरा मामला

  • Business3 months ago

    कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी WhatsApp चैट, इस सेटिंग से बनाएं व्हाट्सऐप डेटा को सुरक्षित!

  • BIHAR4 months ago

    तिरहुत नहर के तटबंध के टूट जाने से आस पास के गांव में तेजी से फैल रहा पानी!

  • INDIA4 months ago

    Breaking news- झारखण्ड सरकार का बरा फैसला