दक्षिण भारत में क्यों बैन किए जा रहे हैं ऑनलाइन गेम्स? - TODAY NEWS BIHAR
Connect with us

BIHAR

दक्षिण भारत में क्यों बैन किए जा रहे हैं ऑनलाइन गेम्स?

Rohini Singh

Published

on

अध्यादेश (Ordinance) में यह भी कहा गया कि ऑनलाइन गेमिंग या जुए जैसी गतिविधियों की कंपनी चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जानें आखिर किन राज्यों (South India) में लग रहा है यह प्रतिबंध और इसके क्या मायने हैं

PUBG, काउंटर स्ट्राइक (CS), पोकर, रमी और इसी तरह के कई ऑनलाइन गेम्स (Online Games) को तमिलनाडु में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस बीच यह भी चर्चा में है कि कुछ और राज्य भी इस तरह के कदम उठाने पर विचार (Ban on Online Games) कर रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? यह जानने के साथ ही आपको जानना चाहिए कि ऑनलाइन गेम्स बैन करने वाले तमिलनाडु में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने जिस व्यवस्था को मान्यता दी है, उसके मुताबिक अब 5000 रुपये तक का जुर्माना या छह महीने तक की कैद हो सकती है.

असल में 1990 के दशक में अमेरिका और जापान में गेमिंग आर्केड काफी लोकप्रिय हुए थे. भारत में भी यह गेमिंग कल्चर आया और जल्द ही चिप के ज़रिये आर्केड से घरेलू कंप्यूटरों तक पहुंच गया, जिसमें एक से ज़्यादा खिलाड़ी टीम बनाकर या एक दूसरे के खिलाफ खेल सकते थे. फिर स्मार्टफोन और इंटरनेट क्रांति के बाद मोबाइल फोन पर ये तमाम गेम्स ऑनलाइन खेलना संभव हो गया. अब आप दुनिया में कहीं भी मौजूद किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ ही पैसे खर्च करके ये गेम्स खेल सकते हैं, जिन्हें तमिलनाडु ने अब बैन कर दिया है.


राज्यपाल ने जो अध्यादेश जारी किया है, उसके मुताबिक ऑनलाइन गेम्स की वजह से राज्य में लोगों के साथ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं और खासकर युवा वर्ग के लोगों के बीच खुदकुशी की वजह भी यह गेम्स रहे. इस तरह के फ्रॉड और सुसाइड केस पर रोकथाम के लिए तमिलनाडु ने बैन का कदम उठाया है. सिर्फ गेम्स ही नहीं, इस बैन का दायरा और भी बड़ा है.
ये भी पढ़ें :- कोविड-19 की नई लहर: कैसे भारत, अमेरिका और यूरोप फिर हैं चपेट में?

कर्नाटक भी Online गेम्स प्रतिबंध करने पर विचार कर रहा है.
कंप्यूटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ज़रिये साइबरस्पेस में किसी भी किस्म के जुए के साथ ही इस तरह की किसी भी गतिविधि के लिए प्राइज़ मनी बांटने के लिए रकम का ई-ट्रांसफर भी बैन कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि अब राज्य के युवा या कोई भी व्यक्ति राज्य के भीतर मोबाइल फोन से लेकर गेमिंग ज़ोन में जाकर भी ऑनलाइन गेम्स और उनके टूर्नामेंट में शरीक नहीं हो सकेगा.

गौरतलब है कि कुछ ऑनलाइन गेम्स में साप्ताहिक से लेकर समय समय पर कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. आइए अब समझते हैं कि यह इतनी बड़ी बहस आखिर हो कैसे गई.

क्यों बड़ा मुद्दा हैं ऑनलाइन गेम्स?
ये खेल वाकई किसी स्किल से जुड़े हैं, किसी हुनर से या फिर ये पूरी तरह से किस्मत पर आधारित हैं? यह प्रश्न बड़ी बहस को हमेशा उकसाता रहा है. इसके बाद, जब ऑनलाइन गेम्स में पैसा शामिल हो जाता है, यानी जुए या प्राइज़ मनी की रकम, तो स्थितियां और उलझती हैं क्योंकि यहां से साइबर फ्रॉड की शुरूआत होती है. चूंकि ऑनलाइन गेम्स और गैंबलिंग को लेकर कोई नियम कायदे तय नहीं हैं, इसलिए अधिकतर खिलाड़ी खुद को छला हुआ महसूस करते हैं.

इन गेम्स के आलोचक यह भी कहते हैं कि जबसे मोबाइल फोन पर बच्चों या नौजवानों तक ये खेल पहुंच गए हैं, तो कई बार महंगे गेमिंग एड-ऑन खरीदने के लिए पैसे नहीं होते और इन किशोरों को कई तरह के तनाव से गुज़रना पड़ता है क्योंकि वो अपने साथियों के साथ इस खेल में शामिल नहीं हो पाते.

क्या कहीं और भी है बैन?
भारत में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, मिज़ोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल, इन 10 राज्यों में अपना लॉटरी सिस्टम है, लेकिन पूरी निगरानी और नियंत्रण के साथ. इसके अलावा, देश भर में गैंबलिंग जैसे खेल प्रतिबंधित हैं. अब रही बात ऑनलाइन गैंबलिंग या गेम्स की, तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पहले ही बैन संबंधी गाइडलाइन्स जारी कर चुके हैं, जबकि तमिलनाडु के इस बैन के बाद ये भी कहा जा रहा है कि कर्नाटक भी सख्त बैन की तैयारी में है

Don't Miss

लद्दाख: भारत ने चीन को उसकी ही चाल में दी मात, जमीन के नीचे तैनात चक्रव्यूह!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BIHAR

लद्दाख: भारत ने चीन को उसकी ही चाल में दी मात, जमीन के नीचे तैनात चक्रव्यूह!

Rohini Singh

Published

on

Ladakh Defense: चीन की चाल को पहले ही भांपते हुए भारत ने लद्दाख में डनल डिफेंस तैनात कर दिया है। चीन जमीन के नीचे टनल और परमाणु हथियार से लैस पनडुब्बियां रखने के लिए शेल्टर बनाए हैं।

भारत के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन प्रॉपगैंडा के इस्तेमाल से खुद को बेहतर साबित करने में जुटा रहता है। अब भारतीय सेना ने उसकी ही चाल में उसको मात देते हुए बड़ी तैयारी की है। भारतीय सेना ने चीन की युद्ध मैन्युअल को छान मारा है और ड्रैगन के किसी भी कदम को फेल करने के लिए लद्दाख में ‘टनल डिफेंस’ तैनात कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने जापान के खिलाफ दूसरी जंग में इसी तरकीब का इस्तेमाल किया था।

PLA ने की है तैयारी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि PLA ने ल्हासा एयरबेस पर एयरक्राफ्ट तैनात करने के लिए टनल बनाए हैं और दक्षिण चीन सागर में न्यूक्लियर बैलिस्टिक सबमरीनों को रखने के लिए हैनान टापू पर अंडरग्राउंड तैयारी की गई है। सीनियर मिलिट्री कमांडरों के मुताबिक भारतीय सेना ने बड़े डायमीटर के Hume कंक्रीट पाइप टनल में लगाए हैं ताकि सैनिकों को दुश्मन के हमले से बचाया जा सके और मुसीबत की स्थिति में हमला भी किया जा सके।


क्यों खास होते हैं ये पाइप
इन पाइप्स (Hume reinforced concrete pipes) का डायमीटर 6 से 8 फीट होता है और इनसे होकर सैनिक अंडरग्राउंड एक जगह से दूसरे जगह पहुंचते हैं। इससे उन्हें दुश्मन की फायरिंग से बचने का मौका मिलता है। इस टनल का फायदा यह भी होता है कि इन्हें गर्म किया जा सकता है और ठंडी जगहों पर बर्फ के तूफानों से बचने के लिए सैनिक इसमें शरण ले सकते हैं।

पहाड़ी इलाके में तनाव
भारत और चीन के बीच लंबे वक्त से चला आ रहा सीमा विवाद इस साल मई से एक बार फिर गर्माने लगा जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आई गईं। अब तक यहां दो बार हिंसक झड़प भी हो चुकी है और दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक बैठकें कर समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, चीन से सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में भी खतरा बना हुआ है जहां ड्रैगन के तेवर आक्रामक बने हैं।

Continue Reading

BIHAR

बस 1 मिनट में पता करें किसी का भी Wi-Fi पासवर्ड, बिना पूछे चलने लगेगा आपके फोन में इंटरनेट!

Rohini Singh

Published

on

आज के समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप काफी जरुरी हो गया है। जबसे कोरोना आया है, तबसे ज्यादातर जगहों पर वर्क फ्रॉम होम शुरू हो गया है। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत काफी बढ़ गई है। कुछ लोगों ने घर पर ब्रॉडबैंड लगवा लिया है तो कुछ अपने मोबाइल पर इंटरनेट पैक एक्टिवेट कर हॉटस्पॉट के जरिये लैपटॉप को कनेक्ट कर लेते हैं। लेकिन इस वजह से डेटा की खपत काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपको किसी का वाईफाई पासवर्ड पता चल जाए तो? कितना अच्छा होगा ना कि आप मुफ्त में किसी और के इंटरनेट को यूज करें। आज हम आपको झट से किसी के वाईफाई पासवर्ड को पता करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

वाईफाई का इस्तेमाल कई लोग अपने फोन या सिस्टम में कर सकते हैं। कुछ कनेक्शन  डायरेक्ट होते हैं। इसके लिए पासवर्ड की जरुरत नहीं होती। लेकिन फोन में दिखने वाले कई वाईफाई सिग्नल्स पासवर्ड मांगते हैं।

वाईफाई का इस्तेमाल कई लोग अपने फोन या सिस्टम में कर सकते हैं। कुछ कनेक्शन डायरेक्ट होते हैं। इसके लिए पासवर्ड की जरुरत नहीं होती। लेकिन फोन में दिखने वाले कई वाईफाई सिग्नल्स पासवर्ड मांगते हैं।

जबतक आप उसमें पासवर्ड ना डालें, इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता। अब आप जाकर तो पासवर्ड पूछ नहीं सकते। ऐसे में आज हम आपको वो ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी के पासवर्ड को हैक कर वाई फाई चला सकते हैं।

जबतक आप उसमें पासवर्ड ना डालें, इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता। अब आप जाकर तो पासवर्ड पूछ नहीं सकते। ऐसे में आज हम आपको वो ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी के पासवर्ड को हैक कर वाई फाई चला सकते हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि ये गैरकानूनी है। हम ऐसा करने के खिलाफ हैं। लेकिन अगर कभी बेहद अर्जेन्ट स्थिति आ जाए, तो ही आप इसका यूज करें। इसके लिए हम एक ऐप का सहारा लेंगे, जिसके बाद आप किसी के भी वाईफाई पासवर्ड का पता लगा सकते हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि ये गैरकानूनी है। हम ऐसा करने के खिलाफ हैं। लेकिन अगर कभी बेहद अर्जेन्ट स्थिति आ जाए, तो ही आप इसका यूज करें। इसके लिए हम एक ऐप का सहारा लेंगे, जिसके बाद आप किसी के भी वाईफाई पासवर्ड का पता लगा सकते हैं।

अगर आप जिस वाईफाई को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, वो WPA2 WPS राउटर है, तो आपको wps पिन हैक करना होगा। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फोन को रुट करना होगा।

अगर आप जिस वाईफाई को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, वो WPA2 WPS राउटर है, तो आपको wps पिन हैक करना होगा। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फोन को रुट करना होगा।

आजकल प्लेस्टोर पर इसके लिए कई ऐप्स आते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से kingo android root जैसे ऐप को डाउनलोड कर अपने फोन को रुट कर सकते हैं। साथ ही आपके डिवाइस में broadcom bcm4329 या bcm4330 चिपसेट होनी चाहिए। इसका पता लगाने के लिए अपने डिवाइस की स्पेसिफिकेशन चेक करें।

अब गूगल खोलें और उससे bcmon app को डाउनलोड करें। bcmon app गूगल कोड साइट पर फ्री में उपलब्ध है। इसे इनस्टॉल करें और फिर रन करें। इसे इनस्टॉल करने के लिए पहले अपने फोन के सिक्युरिटी मेन्यू से अननोन सोर्सेस से इंस्टॉलेशन को ऑन करें।

अब गूगल खोलें और उससे bcmon app को डाउनलोड करें। bcmon app गूगल कोड साइट पर फ्री में उपलब्ध है। इसे इनस्टॉल करें और फिर रन करें। इसे इनस्टॉल करने के लिए पहले अपने फोन के सिक्युरिटी मेन्यू से अननोन सोर्सेस से इंस्टॉलेशन को ऑन करें।

अब स्क्रीन पर Install firmware and tools लिखा दिखेगा। इस पर क्लिक करें और फिर मॉनिटर मोड को ऑन कर दें। अब रिवर ऐप डाउनलोड करें। ये ऐप wps पिन को क्रैक करता है जिससे wpa2 पासवर्ड मिलता है।

अब स्क्रीन पर Install firmware and tools लिखा दिखेगा। इस पर क्लिक करें और फिर मॉनिटर मोड को ऑन कर दें। अब रिवर ऐप डाउनलोड करें। ये ऐप wps पिन को क्रैक करता है जिससे wpa2 पासवर्ड मिलता है।

अब डाउनलोड होने के बाद के बाद उसे ओपन करें। फिर इसे रन करें। स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा। you are not using it for illegal purposes देखते ही कंफर्म पर क्लिक करें। ऐसा करते ही  ऐप पास से सारे वाईफाई एक्सेस को स्कैन करने लगेगा।

अब डाउनलोड होने के बाद के बाद उसे ओपन करें। फिर इसे रन करें। स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा। you are not using it for illegal purposes देखते ही कंफर्म पर क्लिक करें। ऐसा करते ही ऐप पास से सारे वाईफाई एक्सेस को स्कैन करने लगेगा।

अब आपको जिस वाईफाई का पासवर्ड चाहिए उसपर क्लिक करें। सेटिंग्स भी वेरिफाई कर लें। अब स्टार्ट अटैक बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद रिवर ऐप उसका पासवर्ड क्रैक करने लगेगा। आपके स्क्रीन पर पूरी हैकिंग प्रक्रिया खुल जाएगी। लीजिये अब आप यूज कर सकते हैं उस वाईफाई को।

अब आपको जिस वाईफाई का पासवर्ड चाहिए उसपर क्लिक करें। सेटिंग्स भी वेरिफाई कर लें। अब स्टार्ट अटैक बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद रिवर ऐप उसका पासवर्ड क्रैक करने लगेगा। आपके स्क्रीन पर पूरी हैकिंग प्रक्रिया खुल जाएगी। लीजिये अब आप यूज कर सकते हैं उस वाईफाई को।

Continue Reading

BIHAR

Job Update:-भारतीय सेना में नौकरी पाने का मौका, 4 जनवरी से होगी रैली, करें अप्लाई!

Rohini Singh

Published

on

Indian Army Recruitment Rally 2020: यदि आप आठवीं, दसवीं या बारहवीं पास हैं और भारतीय सेना में सैनिक बनने के इच्छुक हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। भारतीय सेना अपने भर्ती मुख्यालय जालंधर कैंट में 4 से 31 जनवरी, 2021 तक भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। रैली में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन जिलों के उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे। रैली में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 14 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है। वहीं, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर, 2020 है। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि इस भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जिन्हें सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद एडमिट कार्ड मिलेगा। एडमिट कार्ड के माध्यम से ही, उम्मीदवार इस भर्ती रैली में हिस्सा ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड, उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 29 दिसंबर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक भेजे जाएंगे। 

बता दें कि इस भर्ती के तहत सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क समेत विभिन्न केटेगरी में नियुक्तियां की जानी हैं। अलग-अलग केटेगरी के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व अन्य संबंधित पात्रता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले इंडियन आर्मी के रिक्रूटमेंट पोर्टल, http://joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध रैली नोटिफिकेशन्स पर क्लिक करें। अब संबंधित रिक्रूटमेंट रैली के लिंक पर क्लिक कर आप डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आप मांगी गई जानकारियां दर्ज करें व अपनी पात्रता की जांच करें। इसके बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

Continue Reading
Advertisement
INDIA4 months ago

देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

PATNA4 months ago

पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

BIHAR4 months ago

बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

Trending

  • INDIA4 months ago

    देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

  • PATNA4 months ago

    पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

  • BIHAR4 months ago

    बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

  • INDIA4 months ago

    पत्नी के थे  14 पुरुषों के साथ अवैध संबंध,पति ने किया 100 करोड़ के मानहानि का दावा!

  • INDIA4 months ago

    सुनीता यादव ने दे दिया अपने पद से स्तीफा! जाने क्या है पूरा मामला

  • Business3 months ago

    कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी WhatsApp चैट, इस सेटिंग से बनाएं व्हाट्सऐप डेटा को सुरक्षित!

  • BIHAR4 months ago

    तिरहुत नहर के तटबंध के टूट जाने से आस पास के गांव में तेजी से फैल रहा पानी!

  • INDIA4 months ago

    Breaking news- झारखण्ड सरकार का बरा फैसला