Joe Biden ने भारत को लेकर दिया पहला बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात! - TODAY NEWS BIHAR
Connect with us

BIHAR

Joe Biden ने भारत को लेकर दिया पहला बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात!

Rohini Singh

Published

on

Joe Biden ने भारत को लेकर दिया पहला बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात:-

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद जारी बयान के अनुसार बाइडन ने मोदी की बधाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया और दक्षिण एशियाई मूल की पहली उपराष्ट्रपति के साथ मिल कर अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने और उसे विस्तार देने की इच्छा व्यक्त की है.



वॉशिंगटन डी सी:– अमेरिका (America) के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि वह कोविड-19 (COVID-19) महामारी से पार पाने, वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) को पटरी पर लाने के लिए कदम उठाने और एक सुरक्षित एवं समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने सहित सभी साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मिल कर काम करने के इच्छुक हैं.


बाइडेन के सत्ता हस्तांतरण दल ने यह जानकारी दी.

देश में तीन नंवबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी.बाइडेन (Joe Biden) और निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के सत्ता हस्तांतरण दल ने बताया, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी से पार पाने और भविष्य में आने वाले स्वास्थ्य संकटों से बचाव की तैयारी करने, जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने, वैश्विक अर्थव्यवस्था की पुनर्बहाली के लिए कदम उठाने, देश में तथा विदेशों में लोकतंत्र को मजबूत करने और एक सुरक्षित एवं समृद्ध हिंद- प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने सहित सभी साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिल कर काम करने के इच्छुक हैं.’


दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद जारी बयान के अनुसार बाइडन ने मोदी की बधाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया और दक्षिण एशियाई मूल की पहली उपराष्ट्रपति के साथ मिल कर अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने और उसे विस्तार देने की इच्छा व्यक्त की है.




साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा
इससे पहले मंगलवार को मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी. हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की.


प्रधानमंत्री ने अमेरिका की निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘उनकी सफलता भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व और प्रेरणा की बात है. यह समुदाय भारत-अमेरिका सबंधों की मजबूती का महत्वपूर्ण स्रोत है.’प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि मोदी ने बाइडन के निर्वाचन के लिए उन्हें बधाई दी है.

Up Next

भारत के सबसे अमीर कारोबारियों की ग्लैमरस पत्नियां, जिनके आगे बीटाउन हसीनाएं भी हैं फेल!

Don't Miss

सबसे महंगा कबूतर…इसकी कीमत में आप दिल्ली में एक दर्जन फ्लैट खरीद लेंगे!

Click to comment

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BIHAR

भारत के सबसे अमीर कारोबारियों की ग्लैमरस पत्नियां, जिनके आगे बीटाउन हसीनाएं भी हैं फेल!

Rohini Singh

Published

on

इंडिया के नामी कारोबारियों की ये पत्नियां स्टाइल के मामले में इतनी आगे हैं कि वह कहीं स्पॉट हो जाएं, तो उनका लुक सुर्खियां जरूर बटोरता है।


भारत के सबसे अमीर कारोबारियों की ग्लैमरस पत्नियां, जिनके आगे बीटाउन हसीनाएं भी हैं फेल:-
भारत में जब भी ग्लैमर और फैशन की बात होती है, तो सबसे पहले बीटाउन ऐक्ट्रेसेस का चेहरा दिमाग के सामने आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इंडस्ट्री का आम लोगों पर काफी प्रभाव है। लेकिन इंडिया के टॉप बिजनसमैन की पत्नियां भी स्टाइल के मामले में पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। हम लाए हैं ऐसी ही कुछ कॉर्पोरेट जायंट्स की वाइव्स के नाम, जो अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं

Continue Reading

BIHAR

सबसे महंगा कबूतर…इसकी कीमत में आप दिल्ली में एक दर्जन फ्लैट खरीद लेंगे!

Rohini Singh

Published

on

मामूली से दिखने वाले इस कबूतर की कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इस कबूतर की कीमत इतनी है जिसमें आप दिल्ली या मुंबई में 1-1 करोड़ के एक दर्जन फ्लैट खरीद सकते हैं. ये कोई आम कबूतर नहीं है जो कभी भी आपकी बालकनी में आकर बैठे और गुटर गूं करें. ये कबूतर अपनी प्रजाति का सबसे तेज उड़ने वाला कबूतर है. हाल ही में हुई एक नीलामी इसे 14 करोड़ रुपयों से ज्यादा कीमत में खरीदा गया है.

मामूली से दिखने वाले इस कबूतर की कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इस कबूतर की कीमत इतनी है जिसमें आप दिल्ली या मुंबई में 1-1 करोड़ के एक दर्जन फ्लैट खरीद सकते हैं. ये कोई आम कबूतर नहीं है जो कभी भी आपकी बालकनी में आकर बैठे और गुटर गूं करें. ये कबूतर अपनी प्रजाति का सबसे तेज उड़ने वाला कबूतर है. हाल ही में हुई एक नीलामी इसे 14 करोड़ रुपयों से ज्यादा कीमत में खरीदा गया है. 

इस कबूतर का नाम है ‘न्यू किम’. बेल्जियन प्रजाति का यह कबूतर 14.14 करोड़ रुपयों में बिका है. जिसे के रईस चीनी ने बेल्जियम के हाले स्थित पीपा पीजन सेंटर में हुई नीलामी के दौरान खरीदा. इसे खरीदने के लिए दो चीनी नागरिकों ने बोलियां लगाईं. दोनों ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं किया. ये दोनों चीनी नागरिक सुपर डुपर और हिटमैन के नाम से बोलियां लगा रहे थे. हिटमैन ने न्यू किम के लिए पहले बोली लगाई बाद में सुपर डुपर ने. सुपर डुपर ने 1.9 मिलियन यूएस डॉलर यानी 14.14 करोड़ रुपयों की बोली लगाकर ये कबूतर अपने नाम कर लिया. 

कुछ लोगों का मानना है कि ये दोनों चीनी नागरिक एक ही आदमी था. इस नीलामी में वो परिवार भी मौजूद था जो इन कबूतरों को रेसिंग और तेज उड़ने की ट्रेनिंग देता है. उन्हें पाल पोस कर इस लायक करता है. 76 वर्षीय गैस्टन वान डे वुवर और उनके बेटे रेसिंग कबूतरों को पालते-पोसते हैं. इस नीलामी में 445 कबूतर आए थे. इस नीलामी में बिके कबूतरों और अन्य पक्षियों से कुल 52.15 करोड़ रुपयों की कमाई हुई है. 

कुछ लोगों का मानना है कि ये दोनों चीनी नागरिक एक ही आदमी था. इस नीलामी में वो परिवार भी मौजूद था जो इन कबूतरों को रेसिंग और तेज उड़ने की ट्रेनिंग देता है. उन्हें पाल पोस कर इस लायक करता है. 76 वर्षीय गैस्टन वान डे वुवर और उनके बेटे रेसिंग कबूतरों को पालते-पोसते हैं. इस नीलामी में 445 कबूतर आए थे. इस नीलामी में बिके कबूतरों और अन्य पक्षियों से कुल 52.15 करोड़ रुपयों की कमाई हुई है. 

न्यू किम जैसे रेसिंग कबूतर 15 सालों तक जी सकते हैं. ये रेस में भाग लेते हैं. इन कबूतरों पर ऑनलाइन सट्टे लगते हैं. आजकल इन कबूतरों के जरिए चीन और यूरोपीय देशों के रईस अपने पैसे कई गुना बढ़ाते हैं और गंवाते भी हैं. यूरोप और चीन में अलग-अलग स्तर के रेस का आयोजन किया जाता है. इन रेस को जीतने वाले कबूतरों से मिलने वाली लाभ की राशि को उन लोगों में बांटा जाता है जो उस पर पैसा लगाते हैं. ये एकदम घोड़ों के रेस जैसा होता है. 

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बेल्जियम के पास 2.50 लाख रेसिंग कबूतरों की फौज थी. जो सूचनाओं के आदान-प्रदान में काम आती थी. इसके अलावा इन कबूतरों को लेकर एक फेडरेशन बनाया गया था, जिनमें हजारों की संख्या में लोग शामिल थे. करीब 50 साल पहले तक फ्रांस और स्पेन में मौसम की जानकारी देने के लिए भी कबूतर प्रशिक्षित किए जाते थे. ये दूर-दूर तक उड़ानभर कर मौसम की जानकारी लाते थे. मौसम की जानकारी उनके पैरों में लगे उपकरणों में दर्ज होते थे. 

Continue Reading

BIHAR

Aadhaar Card के गलत इस्तेमाल को लेकर न करे चिंता, करा सकते हैं लॉक अनलॉक,जानिए क्या है तरीका!

Rohini Singh

Published

on

आधार कार्ड मौजूदा समय में भारतीय नागरिकों की पहचान का प्रमुख साधन बन गया है। आधार देश में युवकों के लिए कई तरह की सेवाओं के लिए जरूरी है। हालांकि, आए दिन इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के दुरुपयोग का डर सताते रहता है। लेकिन, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Aadhaar Card जारी करने वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) हर आधार कार्डधारक को उसके आधार नंबर को लॉक या अनलॉक करने की सुविधा देता है। यह सुविधा किसी व्यक्ति के आधार नंबर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के हिसाब से काफी जरूरी है।

Aadhaar Number लॉक करने के फायदे

आधार नंबर एक बार लॉक होने के बाद आधार नंबर के जरिए डेमोग्राफिक, बायोमैट्रिक या फिर ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा। इससे आधार नंबर के दुरुपयोग की आशंका नहीं रहेगी। ऐसे में आपको किसी भी तरह के केवाईसी के लिए 16 अंक के वर्चुअल आईडी चाहिए। आधार कार्ड को अनलॉक करने के बाद आप फिर से तमाम सेवाओं में केवाईसी के सत्यापन के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।



आधार नंबर को कैसे करें लॉक

1. UIDAI की वेबसाइट के जरिएः आधार नंबर को लॉक करने के लिए UIDAI के रेजिडेंट पोर्टल (https://resident.uidai.gov.in/) पर लॉग ऑन करें।

2. फिर ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत ‘Aadhaar Services’ का विकल्प मिलेगा।

3. ‘Aadhaar Services’ में Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें।

4. 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक का वर्चुअल आईडी दर्ज करें।

5. कैप्चा कोड के साथ ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

6. ओटीपी एंटर करने के बाद आपके सामने बॉयोमैट्रिक डेटा को लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा।

7. लॉक पर क्लिक करने के साथ ही आपका बॉयोमैट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा।

आधार कार्ड को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी जरूर जेनरेट कर लें, क्योंकि आधार नंबर को लॉक करने के बाद केवाईसी से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत के लिए आपको वर्चुअल आईडी की दरकार होगी।

कैसे अनलॉक करें आधार नंबर

जिस प्रक्रिया के साथ आधार नंबर को लॉक किया गया है, उसी प्रक्रिया के साथ इसे अनलॉक भी किया जा सकता है। इसके लिए ओटीपी दर्ज करके बॉयोमैट्रिक डेटा को ‘अनलॉक’ करने के विकल्प को चुनना होगा।

Continue Reading
Advertisement
  • Latest
  • Trending
  • Videos
BIHAR2 hours ago

भारत के सबसे अमीर कारोबारियों की ग्लैमरस पत्नियां, जिनके आगे बीटाउन हसीनाएं भी हैं फेल!

BIHAR2 hours ago

Joe Biden ने भारत को लेकर दिया पहला बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात!

BIHAR12 hours ago

सबसे महंगा कबूतर…इसकी कीमत में आप दिल्ली में एक दर्जन फ्लैट खरीद लेंगे!

INDIA4 months ago

देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

PATNA4 months ago

पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

BIHAR4 months ago

बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

Trending

  • INDIA4 months ago

    देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 14 साल की बच्ची का रेप!

  • PATNA4 months ago

    पटना की सेक्स रैकेट की खुलासा पैसे वालो के लिए होती थी खाश इंतजाम

  • BIHAR4 months ago

    बिहार में हो रहे शिक्षक नियोजन में बार बार आ रही है रुकावटे देखिये आगे क्या हुआ

  • INDIA4 months ago

    पत्नी के थे  14 पुरुषों के साथ अवैध संबंध,पति ने किया 100 करोड़ के मानहानि का दावा!

  • INDIA4 months ago

    सुनीता यादव ने दे दिया अपने पद से स्तीफा! जाने क्या है पूरा मामला

  • BIHAR4 months ago

    तिरहुत नहर के तटबंध के टूट जाने से आस पास के गांव में तेजी से फैल रहा पानी!

  • Business2 months ago

    कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी WhatsApp चैट, इस सेटिंग से बनाएं व्हाट्सऐप डेटा को सुरक्षित!

  • INDIA4 months ago

    Breaking news- झारखण्ड सरकार का बरा फैसला