Connect with us

BIHAR

शर्मसार हुई इंसानियत- बेजुबान को रस्सी से बांधकर 1 किलोमीटर तक घसीटा!

Rohini Singh

Published

on

सूरत के वेसू इलाके में दो लोगों ने सड़क पर एक कुत्ते को रस्सी में बांधकर बाइक से 1 किलोमीटर तक घसीटा. इसी दौरान उसी सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने इसे पूरे वाकये की वीडियो बना ली. पुलिस ने इस अमानवीय करतूत को अंजाम देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक ये घटना वेसू में भगवान महावीर कॉलेज के पास घटी.

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन जानवरों के साथ क्रूर बर्ताव करने की खबरे सुर्खियों में छाई रहती है. इन खबरों को पढ़कर कई बार लोगों की रूह कांप जाती है. दरअसल कुछ लोग अपने मजे के लिए जानवरों को बेरहमी के साथ पीटते हैं. आए दिन जानवरों पर जुल्म होता ही रहता है. अब एक ऐसा ही ताजा वाकया सूरत शहर के वेसू इलाके में घटा, जहां दो लोगों ने कुत्ते के साथ ऐसी अमानवीयता को अंजाम दिया है कि जिसके बारे में सुनकर ही लोग सहम जाएंगे.

एक खबर के मुताबिक वेसू इलाके में दो लोगों ने सड़क पर एक कुत्ते को रस्सी में बांधकर बाइक से 1 किलोमीटर तक घसीटा. इसी दौरान उसी सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने इसे पूरे वाकये की वीडियो बना ली. पुलिस ने इस अमानवीय करतूत को अंजाम देने वाले एक शख्स को तो गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये घटना वेसू में भगवान महावीर कॉलेज के पास घटी.


इस मामले के मुख्य आरोपी हितेश का कहना है कि कुत्ता पहले ही मर चुका था, इसलिए वो तो उसे डिस्पोज करने ले जा रहे थे. वहीं जानवरों के अधिकारों की संस्था से जुड़े दर्शन देसाई कहते हैं कि वीडियो में डॉग को जिंदा और हिलते डुलते हुए साफ देखा जा सकता है. इस दौरान जो बाइक उपयोग में लाई गई है वह हितेश की ही थी. वहीं उसका दोस्त बाइक चला रहा था. हितेश पीछे बैठकर कुत्ते को डोरी में बांधकर घसीट रहा था.

यह खबर पढ़ने के बाद कई लोगों ने हितेश और उसके दोस्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के हितेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी गाड़ी चलाने वाला दूसरा आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BIHAR

बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ ऐसी बच्ची का जन्म जिसे देख कर आपके होश उड़ जायेंगे!

Rohini Singh

Published

on

बिहार के गोपालगंज जिले में एक अजीब सी दिखने वाली बच्ची का जन्म हुआ
बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को एक एलियन बेबी का जन्म हुआ। प्रसूति के बाद उसे देखकर स्वास्थ्यकर्मी डर गए थे। जैसे ही यह खबर अस्पताल व अन्य जगह फैली उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। इस बच्चे की आंखें बड़ी-बड़ी व सूर्ख थी और शरीर की त्वचा सफेद नजर आ रही थी। हालांकि चंद घंटों में ही इस नवजात ने दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश के शहडोल में भी अक्तूबर 2018 में ऐसे बच्चे का जन्म हुआ था।उसने भी जन्म के कुद घंटे में ही दम तोड़ दिया था।



प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज के मीरगंज के साहिबा चक्र गांव के चुनचुन यादव की पत्नी ने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया। यादव की गर्भवती पत्नी को बुधवार को हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह महिला ने उसकी प्रसूति कराई गई।



बड़े-बड़े दांत व शरीर की बनावट अलग थी
प्रसूति के बाद जब डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने नवजात बच्चे को देखा तो उनकी आंखें फटी रह गईं। बच्चे की दोनों आंखें बड़ी-बड़ी व सुर्ख थीं। ऊपर के जबड़े में वयस्कों जैसे बड़े—बड़े दांत थे। शरीर की त्वचा पर सफेद रंग का आवरण था। जिसने भी उसे देखा हैरान रह गया।

मात्र ढाई घंटे रही जिंदा
इस विचित्र बच्चे की सांसें मात्र ढाई घंटे चलीं। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। प्रसूता की यह दूसरी डिलीवरी थी। दो साल पहले उसने सामान्य बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन सात दिन बाद उसे बच्चे की भी मौत हो गई थी। जच्चा अभी स्वस्थ है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

क्यों होता है विचित्र बच्चों का जन्म
डॉक्टरों का कहना है कि माता-पिता के जीन में बदलाव, जिसे जेनेटिक म्यूटेशन कहा जाता है, के कारण ऐसे बच्चों का जन्म होता है। पूर्व में पैदा हुए विचित्र बच्चे भी ज्यादा वक्त तक जी नहीं पाए थे। इनकी अधिकतम सात दिन की आयु मानी गई है। ऐसे बच्चों के सभी अंग विकसित नहीं होते हैं। इनकी त्वचा पर एक परत होती है, जिसके कारण वह प्राणवायु ग्रहण नहीं कर पाती। इसे हर्लेक्विन इचथिस्योसिस बीमारी कहा जाता है।


पटना की शैली आई याद, सलमान व कुणाल ने उठाया था खर्च
ऐसे बच्चे का जन्म बिहार में पहली बार नहीं हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि 10 लाख बच्चों में से एक ऐसा होता है। इससे पहले विचित्र बीमारी से ग्रस्त पटना की शैली का मामला सामने आया था। उसे विचित्र बीमारी थी। खेल-खेल में उसकी आंखें बाहर निकल जाती थी। उसकी बीमारी का खर्च अभिनेता सलमान खान व कुणाल कपूर ने उठाया था।

Continue Reading

BIHAR

Pakistan ने कोरोना वैक्सीन मांगी तो क्‍या भारत करेगा सप्लाई? जानें इस सवाल पर क्‍या बोला विदेश मंत्रालय!

Rohini Singh

Published

on


अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत (India) चरणबद्ध तरीके से अपने साझेदार देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करता रहेगा.
Pakistan ने कोरोना वैक्सीन मांगी तो क्‍या भारत करेगा सप्लाई? जानें इस सवाल पर क्‍या बोला विदेश मंत्रालय।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव.


विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने शुक्रवार को बताया कि भारत (India) सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मोरक्को, बांग्लादेश और म्यांमार को अनुबंध के तहत कोरोना वायरस टीकों (Corona Virus Vaccines) की आपूर्ति कर रहा है. मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अब तक भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और सेशेल्स को सहायता के तौर पर टीकों की खेप भेज चुका है.

श्रीवास्तव से पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान को भी टीके भेजने जा रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें सरकारी स्तर पर या वाणिज्यिक आधार पर टीकों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान की ओर भेजे गए किसी अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि अगर भारत से पाकिस्तान टीकों का अनुरोध करता है तो वह क्या जवाब देगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह एक काल्पनिक सवाल है.


भारत ने इन देशों को सप्लाई की वैक्सीन
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वाणिज्यिक आधार पर ब्राजील और मोरक्को को टीकों की खेप भेजी गई हैं. इससे पहले बुधवार को भारत ने सहायता के तौर पर कोविशील्ड टीके की डेढ़ लाख खुराकें भूटान और एक लाख खुराकें मालदीव भेजी थीं. भारत ने गुरुवार को सहायता के तौर पर कोवशील्ड टीके की 20 लाख खुराकें बांग्लादेश को जबकि 10 लाख खुराकें नेपाल को भेजीं थीं.

‘घरेलू जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए…’
इसी प्रकार शुक्रवार को भारत ने 15 लाख खुराकें म्यांमार और 50 हजार खुराकें सेशेल्स को भेजीं. श्रीवास्तव ने कहा, ”घरेलू जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्तों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से अपने साझेदार देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करता रहेगा. दूसरे देशों को टीकों की आपूर्ति करते समय सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू निर्माताओं के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक मौजूद हो.”

प्रवक्ता ने कहा कि नियामक मंजूरी की पुष्टि हो जाने के बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान को भी सहायता के तौर पर टीकों की आपूर्ति की जाएगी।

Continue Reading

BIHAR

24 घंटे के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनी ये लड़की, जानिए कौन हैं हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी!

Rohini Singh

Published

on

सृष्टि कहती हैं कि वे लोगों की भलाई के लिए काम कर के साबित करेंगी कि प्रशासन में युवा अहम भागीदारी निभा सकते हैं।एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सृष्टि गोस्वामी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का शुक्रिया अदा किया।


राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर रविवार को हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालेंगी। जिले के दौलतपुर गांव में बीएससी-एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहीं सृष्टि उत्तराखंड की ग्रीष्म राजधानी गैरसैण से शासन संभालेंगी। इस दिन वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों की समीक्षा करेंगी। इन योजनाओं में अटल आयुष्मान स्कीम के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, पर्यटन विभाग की होमस्टे स्कीम और अन्य विकास कार्य शामिल हैं।


बताया गया है कि 19 साल की सृष्टि देहरादून में बाल विधानसभा के सत्र में भी हिस्सा लेंगी। सृष्टि की उपलब्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली सृष्टि 2018 में उत्तराखंड बाल विधानसभा में मुख्यमंत्री चुनी गई थीं। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में एक बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। 2019 में गोस्वामी लड़कियों के एक अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड भी जा चुकी हैं। उनके पिता गांव में एक छोटी दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं।


सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा, “सृष्टि समझदार बच्ची है। वह बालिका छात्रों को आगे ले जाने का काम करना चाहती है। वह उन सामाजिक संगठनों का हिस्सा भी है, जो लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए काम कर रहे हैं।”


खुद को मिले इस मौके पर सृष्टि कहती हैं कि वे लोगों की भलाई के लिए काम कर के साबित करेंगी कि प्रशासन में युवा अहम भागीदारी निभा सकते हैं। उन्होंने इस मौके के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बताया गया है कि सृष्टि के पद संभालने से पहले सभी विभागों के अधिकारी उन्हें प्रेजेंटेशन देंगे। इसके लिए गैरसैण स्थित राज्य विधानसभा की बिल्डिंग में इंतजाम कर लिए गए हैं। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र भी प्रेषित किया।

Continue Reading
BIHAR1 month ago

Sarkari Naukri 2021: नये साल में करें इन 32237 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन; 10वीं से लेकर पीजी तक के लिए मौका!

BIHAR1 month ago

RRB NTPC 2020 Phase II Exam Date Released: दूसरे फेज की एग्‍जाम डेट्स जारी, 27 लाख छात्र होंगे शामिल

BIHAR1 month ago

महीनों बाद बाहर निकलीं रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक संग कर रहीं घर की तलाश!

Trending

  • BIHAR1 month ago

    Sarkari Naukri 2021: नये साल में करें इन 32237 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन; 10वीं से लेकर पीजी तक के लिए मौका!

  • BIHAR1 month ago

    RRB NTPC 2020 Phase II Exam Date Released: दूसरे फेज की एग्‍जाम डेट्स जारी, 27 लाख छात्र होंगे शामिल

  • BIHAR1 month ago

    महीनों बाद बाहर निकलीं रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक संग कर रहीं घर की तलाश!

  • BIHAR1 month ago

    Teacher Recruitment 2021: यहां शिक्षक के 16500 पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें योग्यता समेत सब कुछ!

  • BIHAR1 month ago

    JTET Latest Update : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2019 में होगा बदलाव, जानिए किस विषय के अभ्यर्थियों पर इसका क्या पड़ेगा असर!

  • BIHAR1 month ago

    प्रेमिका के साथ भाग गया दूल्हा, दुल्हन को बाराती से करनी पड़ी शादी!

  • BIHAR1 month ago

    एयर इंडिया की महिला पायलट रचेंगी इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे हवाई रूट पर उड़ाएंगी विमान!

  • BIHAR1 month ago

    Indian Army: महिला सैन्य पुलिस की 18 से 30 जनवरी तक भर्ती रैली, जानें डिटेल्स!